श्रावस्ती, सितम्बर 17 -- श्रावस्ती। विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत टूलकिट एवं मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक रामफेरन पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में देखा व सुना गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदेश सरकार की ओर से संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत जिले के 100 लाभार्थियो को दर्जी ट्रेड का टूलकिट वितरण किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में तीन लाभार्थियों को ऋण वितरित किया गया। इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा, आशुतोष पाण्डेय, विनय कुमार तिवारी, कनिष्ठ सहायक गौतम कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी ह...