लातेहार, सितम्बर 19 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बारियातू बस्ती स्थित श्री पंचमुखी महादेव विश्वकर्मा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। विश्वकर्मा पूजा समिति बारियातू बस्ती के अध्यक्ष सीताराम राणा ने बताया कि मंदिर निर्माण के पश्चात् प्रत्येक वर्ष भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की जाती है। पूजा के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रतिमा विसर्जन शुक्रवार को की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...