दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिले भर में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। इसको लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक लोग पूजा की तैयारी में जुटे हैं। जगह-जगह फूल, माला, नारियल, प्रसाद और सजावटी सामान की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में भगवान विश्वकर्मा का श्रृंगार करने के लिए एक से एक खूबसूरत मालाएं उतारी गई हैं। जो रंग-बिरंगी हैं। वहीं मंडप सजाने के लिए भी एक से एक सुंदर सामग्री हैं। मंडप सजाने को लेकर बाजार में बिजली की झालर भी उपलब्ध हैं जिन्हें श्रद्धालु अपने बजट के अनुरूप खरीद सकते हैं। बाजार में मिट्टी के घट, पूजा सामग्री, फल इत्यादि को खरीदने में व्यस्थ दिखे। विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर के टीन बाजार से वीर कुंवर सिंह चौक तक फूल-मालाओं सहित विभिन्न सामग्रियों से पट चुका हैं। विश्व...