कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। बुधवार को जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी जाएगी। इसको लेकर विभिन्न पूजा समिति की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अबकी साल जिलेभर में दर्जनों स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की जा रही है। तैयारी में जुटे लोगों ने बताया कि पूजा को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। जिले में कुछ जगहों पर पूजा का आयोजन भव्य तरीके से होता है। पंडाल निर्माण, विद्युत सज्जा, प्रसाद वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सुरक्षा व्यवस्था शामिल है। विश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से तकनीशियन, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, ड्राइवर और मेकैनिक समाज से जुड़े लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान कई जगहों पर भव्य भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...