धनबाद, जनवरी 25 -- झरिया, प्रतिनिधि कुसुंडा क्षेत्र की विश्वकर्मा परियोजना में शनिवार की शाम करीब चार बजे कोयला चोरों के दल ने हाजिरी घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। बीसीसीएल कर्मी देवेंद्र राउत और दीपक कुमार को पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। दोनों कर्मियों को धनबाद के सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीसीसीएल निदेशक एचआर मुरली कृष्ण रमैया ने घायलों का हालचाल लिया। इसके बाद देवेंद्र राउत को कोलकाता और दीपक कुमार को असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हमले में एक कर्मी गोपाल राय किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। कोयला चोरों ने कार्यालय में भी जमकर तोड़फोड़ की। घटना के बाद से ही कर्मियों में दहशत का माहौल है। घटना से आक्रोशित कर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और काम ठप कर दिया। कर्मियों व यूनि...