मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- रामपुरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा चौक एवं शोभायात्रा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष विजेंद्र धीमान अंति वाले का स्वागत समारोह मंदिर के प्रधान मुकेश धीमान एवं मंदिर समिति के मंत्री जगदीश पांचाल के नेतृत्व में समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालाओं एवं पटके पहनाकर किया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता वयोवृद्ध आत्माराम धीमान एवं संचालन देशपाल पांचाल ने किया। मंदिर समिति के प्रधान मुकेश धीमान ने कहा कि समाज की मांग पर विश्वकर्मा समाज ने एक मत होकर सर्वसम्मति से विजेंद्र धीमान अंती वाले को विश्वकर्मा चौक का नया अध्यक्ष चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष विजेंद्र धीमान ने कहा कि विश्वकर्मा समाज ने जो मुझे पगड़ी पहनाकर विश्वकर्मा चौक समिति की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन करुंगा। इस अवसर पर अनेक लोग शामिल रहे।

हिंदी ह...