मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बढ़ई विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. हेम नारायण विश्वकर्मा ने मध्य प्रदेश विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड को भंग किए जाने पर सरकार के प्रति नाराजगी जताई है। कहा कि समाज के लंबे संघर्ष के बाद यह बोर्ड गठित हुआ था, लेकिन विश्वकर्मा पूजा के दिन ही इसे भंग करना समाज के साथ छलावा है। डॉ.विश्वकर्मा ने कहा कि शिवराज सरकार ने विधानसभा चुनाव के समय में ही बोर्ड बनाया था। कहा कि इसका पूरे देश में विरोध हो रहा है। इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...