मथुरा, जून 14 -- विश्राम घाट स्थित यमुना मंदिर के स्टोर रूम में शनिवार की दोपहर आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग से मंदिर का सीसीटीवी कंट्रोल रूम और उसमें रखा सामान जल गया। आग लगने की वजह विद्युत शार्टसर्किट को माना जा रहा है। यमुना मंदिर समिति के अध्यक्ष संजय चतुर्वेदी अल्पाइन, गोपाल चतुर्वेदी व बादाम छाप चतुर्वेदी ने बताया कि दोपहर लगभग एक बजे मंदिर के ऊपर बने स्टोर रूम से आग की लपटें दिखाई दीं। इसे देख स्थानीय लोगों ने अपने तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड और 112 नंबर पर दी गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोटर पंप की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। संजय अल्पाइन ने बताया कि गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल क...