मधुबनी, अगस्त 22 -- हरलाखी, एक संवाददाता। विशौल गांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर वीरेंद्र कुमार मंडल के बंद घर में चोरी की वारदात हुई है। कैशियर ने बताया कि वे पहले विशौल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कार्यरत थे । लेकिन अभी वर्तमान में अररिया संग्राम शाखा में कार्य करते हैं और वहीं आवास लेकर रहते हैं। घर में कोई नहीं रहता है। पत्नी भी करीब 20 दिन से मायके में ही रह रही थी। इधर शुक्रवार को जब वे लोग घर आए तो बाहर से मेन गेट में वैसे ही ताला लगा हुआ था जैसे लगाकर गए थे। ताला खोलकर अंदर घुसे तो सभी रूम के ताले टूटे हुए थे। रूम में गोदरेज, अलमारी, ट्रंक व पेटी आदि को तोड़कर इधर उधर फेंक दिया गया था। तब जानकारी हुई कि घर में चोरी हुई है। छत के बगल की दीवार से सहारे घर की छत पर चढ़कर चोरों ने सीढ़ी वाले रूम का एस्बेस्टस हटाकर सीढ़ी के रास्ते घर मे ...