पटना, सितम्बर 18 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल से हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की वापसी तेज हुई है। विभाग की ओर से अपील और आवेदन का अवसर देने के बाद बर्खास्त संविदाकर्मी फिर से सेवा में लौट रहे हैं। अब तक 5223 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मी हड़ताल छोड़कर काम पर लौट चुके हैं। बुधवार को 502 अपील आवेदनों को स्वीकृति दी गई। इधर, पटना मुख्यालय और विभागीय दफ्तरों में भी बर्खास्तकर्मियों की भीड़ दिख रही है। विभागीय अधिकारी के अनुसार, इस पहल से बर्खास्त कर्मियों को दोबारा सेवा में आने का अवसर मिला है। काम पर लौटने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार तक 1400 अपील आवेदनों को स्वीकृति दे दी गई थी। बुधवार को 502 और अपील आवेदन को स्वीकृति मिली। इस तरह अब तक 1902 अपील आवेदन को स्वीकृति दी जा चुकी है। विभाग का अनुमान है कि आने...