एटा, अक्टूबर 4 -- समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक गाना बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी होने के बाद मामले में दरोगा ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की हैं। थाना जैथरा में तैनात दरोगा राजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही थी। इसमें समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक गाना बनाया गया था। बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक गाने से माहौल बिगड़ सकता था। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने अपनी तरफ से कार्रवाई की है। मामले में आरोपी सूर्य प्रताप निवासी गांगूपुरा थाना जैथरा के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ जैथरा रीतेश ठाकुर का कहना है कि मामले में दरोगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है। माहौल बिगाड़ने का किया जा रहा प्रयास कुछ दिन पहले जलेसर, सकरौली, अवागढ़...