रामपुर, जून 7 -- शुक्रवार को उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के विशेष सचिव अरुण कुमार ने ईद-उल-अजहा के पर्व की तैयारियों सहित शहर क्षेत्र में नालो की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने शाहबाद रोड स्थित मुख्य नाले का स्थलीय निरीक्षण किया और ज्वाला नगर स्थित पीएम स्वनिधि गलियारे का भी अवलोकन किया। उन्होंने सफाई कार्यों की प्रगति,जल निकासी की स्थिति तथा सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता की गहन समीक्षा की। विशेष सचिव ने अधिकारियों को अवगत कराया गया कि ईद-उल-अजहा पर्व को ध्यान में रखते हुए नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए , जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जलकल विभाग के अभियंता तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उ...