कटिहार, जनवरी 15 -- कटिहार, एक संवाददाता। जिले में अपराध और अवैध हथियारों पर लगाम कसने के उद्देश्य से कटिहार पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करते हुए तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों से तीन देसी हथियार बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। रेलवे कॉलोनी ओटी पाड़ा में अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि बीती रात्रि जिले भर में विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सहायक थाना पुलिस ने ओटीपी पारा हनुमान मंदिर के समीप छापेमारी कर एक युवक को अवैध देसी पिस्टल के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान ललियाही निवासी विपुल राय के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से हथियार बरामद कर अभियुक्त को हिर...