वाराणसी, सितम्बर 17 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। ओवरलोड और अवैध रूप से चल रहे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने विशेष संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में टेंगरा मोड़ और चांदपुर चौराहे पर ट्रकों और बसों की जांच की गई। इस दौरान दो बस और तीन ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया। जबकि आठ वाहनों का चालान किया गया। जांच में परमिट की शर्तों जैसे मार्ग, क्षेत्र, प्रयोजन या सीटिंग क्षमता का उल्लंघन करने, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने वाली बसों पर कार्रवाई की गई। साथ ही अत्यधिक भार के साथ चल रहे ट्रकों को भी सीज किया गया। संयुक्त निरीक्षण में एआरटीओ (गाजीपुर ) धनवीर यादव, एआरटीओ (प्रवर्तन, वाराणसी) सुधांशु रंजन, यात्रीकर अधिकारी अखिलेश पांडेय आदि शामिल रहे। आरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा को ...