रांची, सितम्बर 26 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में राज्यस्तर पर विशेष शिक्षकों और थेरेपिस्टों को दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के लिए प्रशिक्षित किया गया। यह प्रशिक्षण 11 से 26 सितंबर तक चार चरणों में संपन्न हुआ, जिसमें 380 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को शिक्षा के माध्यम से समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें समान अवसर प्रदान करना रहा। इस दौरान शिक्षकों और थेरेपिस्टों को शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे शोध, नई तकनीकों और अनुभवजन्य गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण में सीआरसी रांची और यूनिसेफ ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...