गढ़वा, अगस्त 31 -- गढ़वा, कोर्ट प्रतिनिधि। प्रधान जिला जज सह डीएलएसए चेयरमैन कौशल किशोर झा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित विशेष लोक अदालत सह मासिक लोक अदालत में न्यायिक पीठ द्वारा 205 मामलों का निष्पादन किया गया। वहीं विभिन्न विभागों के 47 लाख 76 हजार 650 रुपये राजस्व की वसूली हुई। प्रधान जिला जज के निर्देश पर डीएलएसए सचिव निभा रंजन लकड़ा ने पांच बेंचों का गठन किया था। उनमें प्रधान जिला जज कौशल किशोर झा,ए डी जे प्रभात कुमार शर्मा सीजेएम मोहम्मद नासिर, न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, अनुमंडल सिविल कोर्ट नगर ऊंटारी के एडीजे संजय कुमार सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश कुमार बेहरा के अलावा अधिवक्ता नित्यानंद दुबे सहित अन्य शामिल थे। गठित न्यायिक टीम ने अदालत में लंबित 45 आपराधिक मामले, विद्युत...