मिर्जापुर, दिसम्बर 29 -- मिर्जापुर। भारत निर्वाचन आयोग के विन्ध्याचल मण्डल के नामित विशेष रोल प्रेक्षक और संयुक्त सचिव सहकारिता मंत्रालय सिद्धार्थ जैन ने रविवार को नगर विधानसभा के कोन ब्लाक के मुजेहरा खुर्द प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या दस और 11 पर पहुंचकर एसआईआर के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एसआईआर में किसी भी त्रुटि से बचने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों का निरीक्षण कर बूथ लेवल एजेंट सतीश चन्द्र और राहुल से उनके मोबाइल पर बात कर एसआईआर कार्य के संबंध में जानकारी ली। प्रेक्षक ने निरीक्षण के समय बीएलओ लक्ष्मीचन्द से मतदाता सूची से सम्बन्धित कार्यों के सत्यापन, संशोधन तथा अन्य कार्यों के संबंध में सवाल किए। बीएलओ के जवाब से रोल प्रेक्षक संतुष्ट नजर आए। रोल प्रेक्षक ने मतदाता लक्ष्मीकान्त सिंह एव...