कोडरमा, जनवरी 21 -- कोडरमा। कोडरमा जिला अंतर्गत सभी अंचल मुख्यालयों में विशेष राजस्व कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प के दौरान दाखिल-खारिज से संबंधित प्राप्त कुल 315 मामलों में से 156 मामलों की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही 149 रैयतों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कैम्प स्थल पर ही शुद्धि पत्र हस्तगत कराया गया। इसके अतिरिक्त, राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्राप्त कुल 190 मामलों में से 143 मामलों का निष्पादन तत्काल मौके पर ही किया गया। विशेष राजस्व कैम्प के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया गया, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। जिला प्रशासन द्वारा आगे भी इसी प्रकार जनहित में विशेष कैम्प आयोजित कर राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन का प्रयास जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...