गोड्डा, जनवरी 20 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार ने कहा कि नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार पिछले वर्ष 2005 में एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक विशेष मध्यस्थता शिविर का आयोजित किया गया था। इसमें सुलह -समझौता के आधार पर 135 मामले का निष्पादन किया गया था। पिछले वर्ष में मध्यस्थता के आधार पर हु़ए वादों के निष्पादन को देखते हुए इस वर्ष भी दो जनवरी से 31 मार्च 2026 तक कुल 90 दिनों का विशेष मध्यस्थता शिविर 2.0 का आयोजन किया जा रहा है। यह अधिक से अधिक मामले के निष्पादन का सुनहरा अवसर है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष मध्यस्थता शिविर 2.0 में वैवाहित विवाद के मा...