रुद्रपुर, जनवरी 14 -- रुद्रपुर। जिला खेल कार्यालय द्वारा मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालकों की ओपन कबड्डी और वालीबॉल के विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे। ये शिविर 22-31 जनवरी तक चलेंगे। प्रशिक्षण शिविरों के लिए 21 जनवरी को अनुसूचित जनजाति के बालकों का चयन ट्रायल मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। जिला क्रीड़ाधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी उत्तराखंड का मूल स्थाई निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, दो रंगीन साइज फोटो एवं आधार कार्ड मूल रूप, छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...