बगहा, अगस्त 20 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर मंगलवार को वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी सौरव आलोक ने की। निबंधन पदाधिकारी-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी सौरव आलोक ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के बाद त्रुटियों के निराकरण को लेकर मतदाता एक सितंबर दावा आपत्ति कर सकते है। प्राप्त दावों व आपत्तियों का निष्पादन 25 सितंबर तक कर दिया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को होगा। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि एएसडी (मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि) मतदाताओं की सूची 18 अगस्त को सभी मतदान केंद्रों, पंचायत एवं प्रखंड कार्यालयों पर सार्वजनिक रूप से चस्पा कर दी गई है।...