मऊ, दिसम्बर 18 -- मऊ। अनुसूचित जाति जनजाति मामलों की विशेष अदालत के नवागत न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस पद पर रहे पीठासीन अधिकारी हरेन्द्र प्रसाद के स्थानांतरण के कारण यह अदालत रिक्त रिक्त चल रही थी। विशेष न्यायाधीश के कार्य भार ग्रहण करने पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की। सिविल कोर्ट सेन्ट्रल बार के अध्यक्ष दारोगा सिंह और महामंत्री अजय कुमार सिंह ने विशेष न्यायाधीश की रिक्त अदालत में नियुक्ति पर उच्च न्यायालय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हाल ही में जनपद के प्रशासनिक न्यायमूर्ति से रिक्त अदालतों को भरने के बाबत ज्ञापन दिया गया था। महामंत्री ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अन्य रिक्त अदालतें भी जल्द ही भर जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...