कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शहर के मॉडर्न पब्लिक स्कूल एवं विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में वसंत पंचमी पर विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा की गई। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के सभागार में मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक सजावट की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गुरुचरण वर्मा, निदेशिका संगीता शर्मा ने पूजा-अर्चना की। वहीं विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल में भी वसंत पंचमी का आयोजन भक्तिपूर्ण वातावरण में हुआ। विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सहित शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ पूजा में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के समापन पर सभी के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...