जमुई, दिसम्बर 28 -- सिकंदरा, निज प्रतिनिधि जन जागरण केंद्र एवं एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा विशेष जांच शिविर शनिवार को लगाया गया। जिसमें लगभग 200 से अधिक मरीजों का मुफ्त इलाज एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से जन जागरण केंद्र द्वारा सिकंदरा प्रखंड में एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील का संचालन जून माह से किया जा रहा है। जन जागरण केंद्र के मेडिकल टीम के द्वारा बिछवे गांव के मध्य विद्यालय के प्रांगण मे नि:शुल्क मुख एवं दांत जांच हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे दांत विशेषज्ञ डॉ राज चौहान के द्वारा ग्रामीणों का मुख एवं दांत का जांच किया गया। साथ ही अन्य बीमारियों की भी जांच शिविर के दौरान की गई। इस जांच शिविर लगभग 200 मरीजों के द्वारा अपने दांत एवं मुख के परेशानियों का नि:शुल्क जांच करवाया गया। जांच के साथ नि:शुल्क इलाज एवं दवा का वितरण किया ग...