पलामू, जनवरी 16 -- विश्रामपुर। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में विशेष घटक योजना के तहत मुरमा कला में आयोजित 25 दिनी प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को लाह व चूड़ी निर्माण के बारे में प्रशिक्षित किया गया। अंतिम दिन प्रशिक्षण शिविर में शामिल प्रशिक्षणार्थियों के बीच किट व प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। जिला पार्षद विजय रविदास,अजिला उद्यमी समन्वयक चंद्रकांत पांडेय, व प्रखंड उद्यमी समन्वयक राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से प्रमाणपत्र वितरण किया। विजय रविदास ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाएं अब स्वालंबन की राह पर आगे बढ़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...