चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार तांती की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में उन्होंने पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को बताया कि 26 जनवरी को सभी पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाना हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम पंचायत पुरस्कार योजना को लेकर 28 जनवरी तक ऑन लाइन इसे चढ़ाना हैं। मेरा गांव मेरी धरोहर के बारे में उन्हें जानकारी दिया गया। बताया गया कि ग्राम सभा में विरासत संरक्षण भावी पीड़ी के लिए धरोहर बचाने के उपया, प्रतिष्ठित व्यक्ति गांव के कलाकारों, स्वतंत्रता सेनानियों, सफल व्यक्तियों का रिकॉर्ड रखने, संस्कृति दस्तावेजीकरण जहां लोक कला, भोजन और ऐतिहासिक स्थालों की चर्चा के बारे में विस्तृज जानकारी दी। मौके पर प्रखंड समन्वयक पंचायती रा...