हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 14 -- बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना फॉर्म जमा करने के बाद दस्तावेज जुटाने की कवायद शुरू होगी। चुनाव आयोग की ओर से इसके लिए पुन: अगले माह दस्तावेज जुटाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद दस्तावेजों को जमा कराना एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसके बाद ही, अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मालूम हो कि, अभी चुनाव आयोग ने गणना फॉर्म के साथ दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है, लेकिन जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं उन्हें 25 जुलाई तक गणना फॉर्म ही जमा करने की सलाह दी है। हालांकि, उन्हें प्रारूप प्रकाशन के बाद दस्तावेज भी जमा करने होंगे।मतदाता के दस्तावेज को अपलोड करेंगे बीएलओ चुनाव आयोग के निर्देश पर जमीनी स्तर पर काम कर रहे बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की ओर से ...