मुंगेर, अगस्त 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जमुई, शेखपुरा और लखीसराय जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने निर्देश दिया कि, मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से हटाएं एवं नए युवा मतदाताओं और नवविवाहित महिलाओं के नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, फॉर्म 6/7/8 पर नियमानुसार कार्रवाई करने और मतदाता सूची की पारदर्शी प्रविष्टि सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होंने बीएलओ को घर-घर सत्यापन और जन-जागरूकता अभियान प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। बैठक में चुनाव से जुड़े सभी मूलभूत प्रबंध जैसे पुलिस बल के आवास, बिजली, पेयजल, शौचालय और...