औरंगाबाद, जुलाई 15 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के शुद्धीकरण, अद्यतन एवं समावेशीकरण हेतु विभिन्न स्तरों पर प्रभावी कार्ययोजना संचालित की जा रही है। सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में व्यापक जन-जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। गणना प्रपत्र भरवाने एवं मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु टेंपो, ई-रिक्शा, ऑटो आदि वाहनों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें गणना प्रपत्र भरने में सहयोग प्रदान करें। इस कार्य का अनुश्रवण जिला निर्वाचन शाखा द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। औरंगाबाद जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा मान...