भागलपुर, दिसम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। शहीद जुब्बा सहनी केन्द्रीय कारा में बुधवार को विशेष केंद्रीय कारा में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकार के प्रति विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, प्रभारी वरीय पुलिस अधीक्षक सह नगर पुलिस अधीक्षक, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अपर समाहर्ता राजस्व, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित विधिक सहायता से जुड़े सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे। उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा मानवाधिकार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा कारा परिसर का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बंदी दरबार की कार्रवाई भी संपादित की गई। जिला पदाधिकारी और अन्य उपस्थित पदाधिकारियों ने कारा प्रशासन एवं प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया तथा बंदियों के हित ...