हरदोई, जनवरी 21 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान तिथियों पर हेल्प डेस्क मतदाताओं की मदद करेगी। इससे नए वोट बनवा सकेंगे। नाम आदि में संशोधन करा सकेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को किया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जनपद हरदोई में मतदाताओं की कुल संख्या 2474733 है। इसमें 1357510 पुरुष मतदाता, 1117178 महिला मतदाता एवं 45 अन्य मतदाता है। 31 जनवरी, 1 फरवरी को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित हैं। 27 जनवरी को जनपद की समस्त विधानसभा में समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ प्रात 10.30 बजे से सायं 04.30 बजे तक उपस्थित रहेंगें। इ...