फतेहपुर, सितम्बर 12 -- फतेहपुर, संवाददाता गुरुवार को कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार एवं विकास भवन में विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के दूसरे दिन संवाद एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञों व प्रबुद्ध लोगों ने अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डॉ सारिका मोहन सचिव वित्त विभाग, डॉ वीरेन्द्र बहादुर सिंह सेवानिवृत्त आईपीएस, डा हरज्ञान प्रकाश सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक, लक्ष्मीशंकर वर्तमान आई.ई.एस., डीएम रविन्द्र सिंह व सीडीओ पवन कुमार मीना की उपस्थिति में विचार गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम में आए हुए प्रबुद्धजनों ने कहा कि सशक्त और विकसित राष्ट्र की पीएम की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने समर्थ उत्तर प्रदेश- विकसित उत्तर प्रदेश@2047 अभियान के माध्यम से लोगों के सुझाव...