गुमला, जनवरी 20 -- गुमला, संवाददाता। गुमला सिविल सर्जन डॉ. एसएन चौधरी ने विशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला चिकित्सक डॉ.अल्पना भारती के विरुद्ध तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है। गठित जांच टीम में डॉ.ललिजा मिंज, डॉ. अरविंद एक्का और राजीव कुमार को शामिल किया गया है। जानकारी के अनुसार तीन दिन पूर्व विशुनपुर प्रखंड के बनारी निवासी पूर्णिमा जायसवाल नामक महिला अपने परिवार की प्रीति जायसवाल का इलाज कराने विशनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। आरोप है कि इस दौरान डॉ. अल्पना भारती ने उसकी पर्ची फाड़ दी और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कक्ष से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने इस संबंध में सिविल सर्जन से लिखित शिकायत की थी।इसी मामले को लेकर विशुनपुर सीएचसी की प्रभारी चिकित्सक ने भी सिविल सर्जन को पत्र भेजकर घटना की जानकारी ...