गुमला, दिसम्बर 24 -- विशुनपुर। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बीते वर्ष जंगली हाथियों के उत्पात से घरों एवं फसलों को हुए नुकसान के बाद पीड़ित ग्रामीणों को मुआवजा राशि प्रदान की गई। वन विभाग द्वारा स्वीकृत मुआवजे का वितरण गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रखंड प्रमुख राजलक्ष्मी उरांव ने किया। मुआवजा वितरण के तहत रागे गांव निवासी मनजीत उरांव को 12,600 रुपये, बेंती गांव निवासी चंद्रेश उरांव को 26,400 रुपये तथा चंद्रदेव उरांव को 25,400 रुपये की सहायता राशि दी गई। वहीं मरवाई गांव की प्रतिमा उरांव को 25,400 रुपये का मुआवजा प्रदान किया गया। मुआवजा मिलने पर पीड़ित परिवारों ने राहत की सांस ली और प्रशासन के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...