गुमला, दिसम्बर 21 -- विशुनपुर। विशुनपुर पुलिस द्वारा रविवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व स्वयं थानेदार अर्जुन कुमार यादव ने किया। इस दौरान बाइक समेत अन्य वाहनों की जांच की गई, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण सहित अन्य आवश्यक कागजातों की पड़ताल की गई। साथ ही पुलिस ने बाइक चालकों और अन्य वाहन चालकों के सीट बेल्ट उपयोग की भी जांच की। बिना सुरक्षा उपकरण के वाहन चला रहे चालकों को सख्त हिदायत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...