गुमला, सितम्बर 17 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । विशुनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हॉस्पिटल चौक से लेकर बाजार टांड़ सड़क तक सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सीओ शेखर वर्मा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो और राजस्व कर्मचारी सुशील असुर ने किया।पदाधिकारियों ने सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटवाया और दुकानदारों व स्थानीय लोगों को चेतावनी दी कि सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अवैध ठेले,टेबल और निर्माण सामग्री भी जब्त कर हटाए गए।प्रशासन की इस पहल से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण लंबे समय से जाम की समस्या बनी रहती थी और अस्पताल जाने वाले एंबुलेंस को भी दिक्कत होती थी। अब सड़कें साफ होने से यातायात सुगम होगा और बाजार क्षेत्र में...