गुमला, जनवरी 13 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत सेरका व चिंगरी ग्राम में अनुसूचित जनजातीय समुदाय की महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत मशरूम उत्पादन कार्य का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम ओएनजीसी नई दिल्ली द्वारा संचालित संसदीय संकुल आधारित ग्राम विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आईएसडीजी रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से मंगलवार को शुरू किया गया।परियोजना का उद्देश्य सूक्ष्म उद्यमिता विकास के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत बिशुनपुर, चिंगरी व सेरका ग्राम स्थित पांच स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके ही गांव में जीविकोपार्जन के संवर्धन के लिए मशरूम उत्पादन से जुड़ी सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा उत्पादन, भंडारण और विपणन से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम में महिलाओं को मश...