गुमला, जुलाई 16 -- गुमला, संवाददाता । विकास भारती द्वारा विशुनपुर द्वारा संचालित सुक्का बृजिया अस्पताल में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श और जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पारस एचईसी हॉस्पिटल रांची के सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र, हृदय और सामान्य रोगों से संबंधित जांच और परामर्श प्रदान किए गए।शिविर में डॉ. कुंवर अभिषेक आर्य, डॉ. जगजीवन साहू औरडॉ. एस गुप्ता ने अपनी सेवाएं दीं। शिविर विशुनपुर और घाघरा प्रखंड के लगभग 25-30 गांवों से आए कुल 157 मरीजों ने की जांच की गई। साथ ही उनके बीच निःशुल्क दवाएं वितरित की गई।शिविर में मरीजों की ईसीजी और पैथोलॉजिकल जांच की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत,उमेश शर्मा,मनोज त्रिवेदी, प्रणव पाठक,कौशल किशोर,वरुण सिंह, बिमला देवी, र...