कटिहार, मई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के विशिष्ट शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग से बड़ी राहत की खबर आई है। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 (यथा संशोधित) के आलोक में अब विशिष्ट शिक्षकों को वेतन संरक्षण (पे-प्रोटेक्शन) का लाभ मिलेगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), रुबी कुमारी द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे संबंधित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करें। स्थापना डीपीओ ने कहा है कि निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, बिहार पटना के पत्र के अनुसार, विशिष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) के अंतर्गत शामिल किया गया है। नियमावली की कंडिका 5 और 6 में स्पष्ट उल्लेख है कि जिन शिक्षकों ने स्थानीय निकाय शिक्षक के रूप में योगदान किया है और बाद में विशिष...