औरंगाबाद, जुलाई 8 -- अंबा, संवाद सूत्र। जिले के विशिष्ट शिक्षकों में वेतन विसंगति और पूर्ण वेतन संरक्षण न मिलने से असंतोष है। सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने नियोजित शिक्षकों को वेतन नियमावली के तहत पूरा लाभ नहीं मिल रहा। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने कई बार वेतन संरक्षण की घोषणा की, लेकिन इस व्यवस्था का लाभ उन्हें अब तक नहीं मिला। शिक्षकों ने बताया कि सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण के बाद भी हर माह करीब 15,000 रुपये कम वेतन मिल रहा है। राष्ट्रीय पेंशन योजना में भी प्रति माह लगभग 1,000 रुपये कम जमा हो रहे हैं। कई वरिष्ठ शिक्षकों को कनीय से कम वेतन मिल रहा है। डीईओ और डीपीओ से मुलाकात कर समस्या बताई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला। उनका कहना है कि एचआरएमएस पोर्टल पर मूल वेतन अधिकतम 28,000 रुपये तक ही निर्धारित है, जिस...