गोरखपुर, दिसम्बर 26 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता कुआवल कला निवासी विशाल यादव की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस की जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि हत्यारोपियों ने पहले विशाल की गला दबाया और इसके बाद उसका मुंह मिट्टी में धंसा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला और मुंह दबाने से मौत की पुष्टि हुई है। मामले में नामजद पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान दो और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं। गुरुवार को डॉग स्क्वायड खोजी कुत्ता टोनी के साथ घटनास्थल पर पहुंचा, हालांकि कोई ठोस सुराग नहीं मिला। कुत्ता घटनास्थल से सीधे विशाल के घर तक पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस की मौजूद...