हापुड़, दिसम्बर 19 -- विधानसभा क्षेत्र में शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में 19 दिसंबर को एक भव्य शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षा, समाजसेवा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 500 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा जगत से जुड़े एक हजार से अधिक लोगों की सहभागिता रही, जिससे सम्मेलन का स्वरूप अत्यंत प्रभावशाली रहा। आयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि सम्मेलन के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर धर्मेंद्र यादव ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। मोहम्मद फहद ने कहा कि समाजवादी सरकार के कार्यकाल में 22 लाख छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित कर शिक्षा को तकनीक से जोडऩे का काम किया गया। उन्होंन...