बिजनौर, सितम्बर 2 -- कालागढ़। मुख्य सड़क पर विशालकाय अजगर के आने से हड़कम्प मच गया। अजगर की मौजूदगी के चलते सड़क पर कुछ देर तक जाम जैसे हालात बने रहे। रविवार को रात पुराना कालागढ़-नई कॉलोनी मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के समीप सड़क पर अचानक विशालकाय अजगर आ गया। अजगर को सामने देखकर हड़कंप मच गया तथा राहगीरों के होश फाख्ता हो गए। अजगर की मौजूदगी के चलते सड़क पर कुछ देर तक जाम जैसे हालात बने रहे। काफी देर तक यातायात रूका रहा सड़क के दोनों और राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई तथा वाहनों की कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सड़क पर कर रहे अजगर का वीडियो कमरे में कैद किया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक काफी देर तक अजगर सड़क पार करता रहा। अजगर द्वारा सड़क पार करने के बाद मार्ग पर वाहनों तथा राहगीरों की आवाजाही शुरू हो सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...