सुपौल, मई 27 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के विशनपुर दौलतपुर वार्ड 8 स्थित एक घर में सोमवार की देर रात करीब एक बजे बजे बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट से एक घर में अगलगी की घटना हुई। इस दौरान अगलगी में दंपती सहित दो गाय, टीम बकरी झुलस गया। जबकि एक फूस घर सहित तकरीबन 50 हजार रुपए के अनाज जलकर राख हो गए। घटना के बाद घायल दंपती को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशनपुर दौलतपुर वार्ड 8 निवासी पीड़ित गृहस्वामी राज नारायण मेहता ने बताया कि सोमवार की रात वह करीब 9 बजे परिवार संग खाना खाकर सो गए। देर रात करीब एक बजे बिजली तार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद किसी तरह कमरे से बाहर निकले। वहीं बरामदे में बंधे दो गाय, तीन बकरी को बाहर निकाला। इस दौरान गाय, बकरी के साथ व...