पूर्णिया, दिसम्बर 30 -- लालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के एकंबा पंचायत अंतर्गत विशनथा गांव में पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों ने अपने पशुओं का निःशुल्क इलाज कराया। इस शिविर में करीब 125 पशुओं की जांच और उपचार किया गया, जिनमें अधिकांश पशु बांझपन की समस्या से ग्रसित पाए गए। डॉ. आदित्य कुमार, पशुपालन पदाधिकारी जलालगढ़ ने बताया कि जिन पशुओं में समय पर गर्भधारण नहीं होता है, उनकी समय पर जांच कराना जरूरी है। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि ऐसे पशुओं के लिए स्थानीय पशु चिकित्सक से संपर्क करें और दवा के साथ-साथ मिनरल मिक्सर पाउडर का नियमित प्रयोग करें, जिससे पशु समय पर गर्भधारण कर सकें। शिविर में निःशुल्क इलाज के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया। इसमें एकंबा के पशु चिकित्सा पदाधिकारी ड...