शामली, जुलाई 7 -- श्री दिगंबर जैन साधु सेवा समिति एवं सकल जैन समाज द्वारा आयोजित परम श्रद्धेय श्री 108 विव्रत सागर मुनिराज, एवं मुनि श्री 108 विश्रार्थ सागर मुनिराज का मंगल वर्षा योग चातुर्मास के पहले दिन शामली में मंगल प्रवेश हुआ। रविवार को जैन समाज के लोगों ने बलवा होते हुए दिल्ली रोड तक महाराजश्री का बैंड बाजों से मंगल प्रवेश किया। जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मुनि महाराज बैंड बाजे के साथ तीनों मंदिर के दर्शन करते हुए तालाब रोड स्थित जैन धर्मशाला पर पहुंचें। सर्वप्रथम श्री साधु सेवा समिति एवं सकल जैन समाज शामली ने चातुर्मास के लिए श्रीफल भेंट किया और चित्र अनावरण रमेश चंद जैन, गौरव जैन परिवार, दीप प्रज्जवलित राजकुमार जैन, पाद प्रक्षालन कमल जैन, अमर जैन, निर्मल जैन, अमित जैन कांता प्रसाद परिवार, शास्त्र भेंट अमित जैन परिवार ने किय...