पीलीभीत, जुलाई 12 -- महिला ने दर्ज कराए मुकदमे में थाना सुनगढ़ी के दरोगा पर आरोपियों से साठगांठ करके नाम निकलवा देने का आरोप लगाया है। महिला ने डीआईजी के यहां पेश होकर शिकायत करने हुए आरोपियों पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीआईजी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के राजीव कॉलोनी निवासी रूबी पुत्री ओमकार ने डीआईजी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ इसी साल पंकज श्रीवास्तव, जगदीश, सरिता देवी, सुमित, रवि, काजल, सुरवाला और पिंकी के खिलाफ दर्ज कराया था। जिसमें विवेचक राहुल शर्मा ने सांठगांठ करके काजल, सुरवाला और रवि का नाम मुकदमे से निकाल दिया। तब से उक्त आरोपी ने उसे रंजिश मान रहे हैं। 21 जून 2025 को उसके मोबा...