नई दिल्ली, अगस्त 20 -- द बंगाल फाइल्स बनाने वाले डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में बताया कि एक वक्त था जब वो अनुष्का शर्मा के पड़ोसी थे। उन्होंने कहा कि अनुष्का के पिता और वो बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। विवेक ने बताया कि उस वक्त अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक दूसरे को डेट कर रहे थ। विवेक ने बताया कि विराट अक्सर अनुष्का शर्मा से मिलने उनके घर आया करते थे। जब अनुष्का के पड़ोसी हुआ करते थे विवेक द रौनक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान विवेक ने बताया, "उस वक्त अनुष्का शर्मा मेरी पड़ोसी थीं। हम सेम सोसाइटी में रहते थे, हमने वो सोसाइटी छोड़ दी है, और उन्होंने भी छोड़ दी होगी...लेकिन उनके पिता अब भी मेरे अच्छे दोस्त हैं। उनकी शादी (विराट और अनुष्का) से बहुत पहले, विराट उनसे मिलने अक्सर उनके घर आते थे। हमारी सोसाइटी के बच्चे पागल हो जाते थे। ...