लोहरदगा, सितम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा शहर के हरमू रोड स्थित विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। वंदना सभा में सर्वप्रथम डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पार्चन किया गया। उनकी जीवनी पर विस्तृत रूप से गणेश साहू ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय निर्माता है। उनका सम्मान हमें सदैव करनी चाहिए। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अभिभावक मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य बबीता साहू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्वागत गीत शिवानी विभूति और आलिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्रथम के शिशुओं के द्वारा धड़क-धड़क पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। निखिल, और रौनक द्वारा रीमिक्स सॉन्ग प्रस्तुत किया गया। शिवानी ...