बागेश्वर, सितम्बर 20 -- बागेश्वर। विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा बैडमिंटन में भी मनवाया। गाजियाबाद में आयोजित क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-17 बालक और बालिका टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर विद्यालय स्टाफ ने खुशी जताई है। अंडर-17 बालिका टीम में जिया कोरंगा, भूमिका मेहता, जिया, काजल और बालक टीम में प्रभात, साहिल और हर्षित शामिल रहे। खेल शिक्षक चंदन कोरंगा के दिशा-निर्देशन में यह मुकाम पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...